इटारसी। बारिश थमने के बाद होने वाली बीमारियों को देखते हुए नगर पालिका के स्वच्छता अमले ने सोमवार की शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग मशीन से धुआ करके मच्छरों को मारने का अभियान चलाया।
विगत करीब दो माह से लगातार और रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद सोमवार को काफी देर धूप निकली। मौसम साफ होने के बाद विभिन्न बीमारियों की आशंका के मद्देनजर सोमवार को नगर पालिका के स्वास्थ्य अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग मशीन से धुआं करके मच्छरों को मारने का अभियान चलाया। बता दें कि बारिश के दौरान मौसम में ठंडक होने और बारिश थमने के बाद मच्छरों की तादात बढ़ जाती है। ऐसे में मच्छरों को खत्म करने के लिए नगर पालिका ने अभियान चलाया है।