इटारसी। बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने पोस्ट आफिस के पास रहने वाले एक युवक पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करायी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राजकुमार पिता मुकुंद बड़ोले, उम्र 58 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि दोपहर करीब एक बजे उनकी ब्रांच में गीतांजलि पति अरविंद अग्रवाल अपनी एफडी कैश कराने आयी थी। उनको बताया कि आपकी एफडी कैश होगी, लेकिन आपके पति अरविंद अग्रवाल पर बैंक का लोन बकाया है, उसी में एडजस्टमेंट करना होगा। उनका कहना है कि इस बात पर सहमति भी बन गयी थी। लेकिन, उनके भतीजे प्रतीक अग्रवाल को यह बात बुरी लगी और उन्होंने आकर उनसे झूमाझटकी की और जान से मारने की धमकी दी। घटना में उनके बायें हाथ की कलाई और पंजे पर अंदरूनी चोट आयी है। पुलिस ने धारा 353, 294, 323, 506 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
बैंक मैनेजर से झूमाझटकी, पुलिस को शिकायत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
