भगवान श्रीझूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव 30 से

Post by: Manju Thakur

मेघानी बने अध्यक्ष
इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 30 जुलाई से 9 सितंबर तक भगवान श्रीझूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर सिंधी कालोनी स्थित भगवान श्रीझूलेलाल मंदिर में झूलण सेवा समिति की एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में सर्वसम्मति से झूलण सेवा समिति के अध्यक्ष के रूप में मोहन मेघानी को नियुक्त किया गया। सचिव के रूप में श्रीचंद चावला, कोषाध्यक्ष ताराचंद देवानी एवं गंगाराम बिजलानी, उपाध्यक्ष लक्की गुरयानी को बनाया गया।
बैठक में भगवान श्रीझूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इसी कड़ी में 15 जुलाई को समिति की एक बैठक पूज्य पंचायत एवं सामाजिक बंधुओं के साथ होगी। जिसमें चालीहा व्रत महोत्सव को धूमधाम से मनाने सहित अन्य तैयारियों पर चर्चा होगी। बैठक में समिति के संस्थापक सदस्य गोविंदराम गोमा खिलवानी, इंदर शिवदासानी, गोपाल सिद्धवानी, महेश वलेचानी, गंगाराम वलेचानी, ताराचंद देवानी, मोहन मेघानी, देवानंद लखानी, लक्की गुरयानी, सुरेंद्र देवानी, जगदीश जग्यासी, किशनचंद देवानी, महेश देवानी, रामचंद आहुजा, मनोज रामचंदानी, अर्जुन लालवानी, जाड़ामल रामरख्यानी, सुरेश सिद्धवानी, अर्जुनदास वसानी, आसुदाराम लालवानी, यश लालवानी, मुकेश खुरानी सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!