इटारसी। अखिल भारत हिंदू महासभा ने तहसीलदार को एक ज्ञापन देकर ग्राम भट्टी में बनाये जा रहे मंगल भवन के स्थल चयन पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि तकनीकि रूप से वह जगह उपयुक्त नहीं है, क्योंकि वहां बारिश में पांच फुट तक पानी जमा रहता है। संगठन का कहना है कि शासकीय नदी पर किस आधार पर मंगल भवन बनाया जा रहा है, यह समझ से परे है।
संगठन के नगर उपाध्यक्ष उमेश चौधरी ने बताया लोकहित अभियान के अंतर्गत ग्राम भट्टी में ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक मंगल भवन बनाया जा रहा है। उक्त स्थल पर बारिश में पांच फीट पानी भरा रहता है। शासकीय नदी पर ग्राम पंचायत को तहसीलदार ने किस आधार पर भवन निर्माण की अनुमति दी, यह समझ से परे है। संगठन ने इसकी जांच की मांग की है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि इसका निर्माण कार्य नहीं रोका तो ग्राम भट्टी के निवासियों के साथ मिलकर आंदोलन किया जा सकता है। ज्ञापन में देने के वक्त संभागीय अध्यक्ष मालवीय, हरि मालवीय, जिला महामंत्री ठाकुर भारत सिंह राजपूत, नगर राजनीतिक सलाहकार रितेश साहू एवं अन्य लोग उपस्थित थे।