इटारसी। नयायार्ड वैशाली नगर में आज दोपहर एक युवक का शव घर में मिला है। मोहल्ले के ही एक बच्चे ने घर में युवक के पड़े होने की सूचना मोहल्ले वालों को दी थी, इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने 100 डायल को खबर की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयायार्ड स्थित वैशाली नगर के एक मकान में संतोष पिता राधेश्याम कतिया का शव मिला है। संतोष के पिता रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। मां को पैरालायसिस अटैक आने से वह नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती है, जबकि एक भाई धन्नालाला समीप ही इंदिरानगर में रहता है। संतोष घर में अकेला था। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानकर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।