इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने बिना लालच एवं भय के मतदान करने की शपथ ली। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी ने मतदान में 100 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. प्रमोद पगारे समेत पूरा स्टॉफ और छात्र- छात्राएं उपस्थित रही।