इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं की मतदान में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करने हेतु विभिन्न माध्यम को अपनाते हुए शतरंज, कैरम, बेडमिंटन, टेबल-टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान शतरंज में कु. कविता चौहान, कैरम में कु. हर्षिता शर्मा, बेडमिंटन में कु. प्रियंका अहके, टेबिल-टेनिस में कु. नंदनी केवट प्रथम स्थान पर रही।
खेल प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं द्वारा मतदान करने के प्रति जागरूक रहने तथा मतदाता को अपने मताधिकार के उपयोग व मतदान में मतदाताओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने ओर उन्हें निष्पक्ष व निर्भिक मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित की गई।
स्वीप अधिकारी डॉ. श्रीराम निवारिया ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय, होशंगाबाद के कैलेण्डर अनुसार मतदान जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिससे सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके और शत-प्रतिशत मतदान हो सके।
इस अवसर पर डॉ. विनय कुमार राणा, डॉ. आर. एस. मेहरा, श्रीमती हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी , डॉ. संजय आर्य, कु. सुषमा चौरसिया एवं समस्ति स्टॉफ उपस्थित थे।