इटारसी। 14 अगस्त को लापता हुई मालवीयगंज निवासी महिला का शव केसला के जंगलों में मिला है। महिला अलका पालीवाल के शव को देखकर उसके बेटे ने उसकी पहचान की। दोपहर में जानकारी मिलने के बाद टीआई ने पुलिस कर्मियों के साथ जाकर शव का पंचनामा बनवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को भी हिरासत में लिया है। महिला का शव लगभग कंकाल में तब्दील हो गया है। हालांकि पुलिस फिलहाल मामले का खुलासा नहीं कर रही है, परंतु मामले में एक सराफा व्यावसायी को भी पुलिस थाने में बुलाकर बिठाया गया है।
उल्लेखनीय है कि 14 अगस्त को मालवीयगंज निवासी महिला अलका पालीवाल अचानक शहर से लापता हो गई थी। महिला के परिजनों ने 15 अगस्त को उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी। बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में महिला को उस शाम को करीब 7:30 बजे बारह बंगला तरफ सीढिय़ां उतरते रेखा गया था। जिस दिन से महिला लापता हुई थी, तब से ही पुलिस ने एक सराफा व्यावसायी को संदेह के आधार पर थाने बुलाकर पूछताछ की थी। आज सुबह पुलिस ने उक्त व्यावसायी को भी थाने में लाकर हिरासत में लिया है।
टीआई रामस्नेह चौहान के अनुसार मृतका के बेटे ने शव की शिनाख्त अपनी मां अलका पालीवाल के रूप में कर ली है। शव के पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। मामले में पुलिस ने अशोक धुर्वे निवासी तारमखेड़ा और फतेहचंद चौरे निवासी ग्राम तारारोड़ा को संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया है। अभी पूछताछ चल रही है, हत्या की आशंका है, लेकिन विस्तृत पूछताछ के बाद ही पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करने का कहा जा रहा है।