इटारसी। मांझी समाज संगठन के तत्वावधान में युवा मांझी समाज संगठन ने रविवारको ईश्वर रेस्टॉरेंट में नववर्ष मिलन एवं मांझी समाज मिलन समारोह और संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति राजेश रैकवार सभापति नगर पालिका परिषद होशंगाबाद उपस्थित हुईं। अध्यक्षता मांझी समाज संगठन के अध्यक्ष हेमराज रैकवार ने की। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों ने शिक्षा में जागरुकता एवं राजनीति में भागीदारी विषय पर अपने विचार रखे। युवा मांझी समाज संगठन के अध्यक्ष रोहित रायकवार ने इस वर्ष संगठन का रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी दी। वक्ताओं में बीएल केवट, रेखा रैकवार, विजय रैकवार, अनिल केवट, हरिओम रैकवार, सोनू रैकवार ने विचार रखे तथा आने वाले वर्ष की शुभकामनाएं दीं। संचालन मोहन रायकवार ने तथा आभार रजत रायकवार ने व्यक्त किया।