इटारसी। अपना गांव, साफ-सुथरा रहे, इस भावना को लेकर आज ग्राम सोनतलाई में मां कात्यायनी देवी युवक मंडल के सदस्यों ने गांव में सफाई अभियान चलाकर गांव की सड़कें और गलियों में सफाई की। इस दौरान मंडल के सदस्यों ने गांव के लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करने एक रैली भी निकाली।
आज मां कात्यायनी देवी युवक मंडल के सदस्यों ने गांव में फैली गंदगी की सफाई की। युवा टीम ने गांव की सड़कों और गलियों में फैली गंदगी साफ करके एक रैली निकाली और गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। युवाओं ने गांव के लोगों को गंदगी से होने वाली परेशानियां बतायीं और अपने गांव को साफ-सुथरा रखने के लिए रोड और खाली मैदानों पर कचरा नहीं फैंकने की समझाईश दी।