होशंगाबाद। आयुष्मान भारत योजना के जिला स्तरीय क्रियान्वयन के लिये गठित की गई जिला क्रियान्वयन इकाई की बैठक कलेक्ट्रेट के रेवा सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर प्रियंका दास ने आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जहां एक ओर मरीज को मुफ्त में इलाज मिलेगा वहीं दूसरी ओर अस्पताल एवं डॉक्टर्स को इंसेंटिव राशि मिलेगी। इसलिये हमें यह प्रयास करना है कि हम इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कर पाए।
बताया गया कि जिला अस्पताल में 10 सितंबर से ही पायलट प्रोजेक्ट के रूप में योजना प्रारंभ की जा चुकी है। आधिकारिक रूप से योजना 25 सितंबर को लांच की जाएगी। आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन के लिये जिला अस्पताल के एम्पैनलमेंट का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों को इस संबंध में प्रशिक्षित भी किया गया है। इच्छुक निजी चिकित्सालयों के वेरिफिकेशन की रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है। प्रारंभ में यह योजना जिला अस्पताल के अलावा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल इटारसी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में लागू की जाएगी। शीघ्र ही जिले के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों एवं इच्छुक निजी चिकित्सालयों को योजना से जोड़ा जाएगा। कलेक्टर प्रियंका दास ने जिला अस्पताल में योजना के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले विभिन्न उपचारों की जानकारी ली। सिविल सर्जन डॉ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि कुल 307 उपचार की प्रक्रियाएं ऐसी हैं जिनका लाभ देने के लिये जिला अस्पताल को अधिकृत किया गया है। इनमे सिजेरियन डिलेवरी, मोतियाबिन्द, विभिन्न प्रकार की सर्जरी इत्यादि शामिल है। कलेक्टर ने कहा कि जिन प्रक्रियाओं को प्रशिक्षण अथवा उपकरणों की कमीं के कारण जिला अस्पताल में नहीं किया जा सकता उनके लिये आवश्यक व्यवस्थाएं करें। आवश्यक उपकरण प्राप्त करने के लिये शासन स्तर पर डिमांड भेजे। जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रशिक्षण की आवश्यकता है उन्हें प्रशिक्षण के लिये भेजे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीके चतुर्वेदी, सिविल सर्जन डॉ. सुधीर डेहरिया, डीएचओ डॉ. सुनीता कामले, डीएचओ डॉ. नलिनी गौड, सभी बीएमओ तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।