इटारसी। विस चुनावों को लेकर रेलवे स्टेशन चैकिंग के लिए गठित एफएसटी टीम ने बुधवार रात रेलवे स्टेशन पर तमिलनाडु के बोरवेल कारोबारी से 1 लाख 80 हजार 900 रुपये नकदी बरामद किया। इस मामले में टीम कारोबारी से पूछताछ कर रही है, बरामद पैसों का सोर्स एवं आयकर मिलान कराया जा रहा है।
थाना प्रभारी बीएस चौहान के अनुसार रिघनापुरम जिला त्रिचुनापल्ली निवासी 28 वर्षीय नटराजन पुत्र रामाजयम रात में सतना से किसी ट्रेन द्वारा इटारसी आया था, सूचना पर टीम ने जंक्शन पर उसकी तलाशी लेकर बैग से नकदी बरामद की। कारोबारी ने बताया कि वह बोरवेल ठेकेदार है और लेबर पेमेंट के लिए पैसा लेकर बैतूल जा रहा था। पूछताछ में वह नकदी के संबंध में तत्काल सही जानकारी नहीं दे सका। इस वजह से उसे पुलिस टीम के साथ जांच हेतु बैतूल भेजा गया है। फिलहाल नकदी टीम ने बरामद कर ली है।
श्री चौहान ने बताया कि यदि पैसों का सही सोर्स बताया गया तो पूरी कार्रवाई के बाद पैसा रिलीज कर दिया जाएगा। विस आचार संहिता के दौरान मप्र में 50 हजार रुपये से ज्यादा कैश एक साथ ले जाने पर रोक लगी है। चुनाव में काले धन के उपयोग पर पाबंदी लगाने के लिए प्रशासन सतर्क है। जांच के बाद तहसीलदार ने भी इस मामले की जानकारी ली।