सीएमओ ने किया टेस्टिंग कार्य का निरीक्षण
इटारसी। शहर को आगामी तीस वर्ष तक पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने वाली जल आवर्धन योजना से इस गर्मी में तवा का पानी वितरण करने के प्रयास तेजी से चल रहे हैं। मेहराघाट से जल आवर्धन योजना के अंतर्गत पेयजल सप्लाई की टेस्टिंग शुरु हो गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने सब इंजीनियर मुकेश जैन के साथ आज मेहराघाट जाकर टेस्टिंग कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, फिल्टर प्लांट पहुंचकर निरीक्षण किया। सीएमओ ने यहां चल रहे कार्य से संतोष जताया और उम्मीद की है कि बहुत जल्द शहर की टंकियों में तवा का जल पहुंच जाएगा। इस दौरान दोषियान के शोएब ने श्री बुंदेला को सारी जानकारी दी। सीएमओ श्री बुंदेला ने मेहराघाट से इटारसी तक पाइप लाइन का निरीक्षण भी किया है, इस दौरान दो बड़े लीकेज सामने आए हैं, जिनके सुधार में तीन से चार दिन का वक्त लग सकता है।
इनका कहना है…!
आज मेहराघाट जाकर वाटर सप्लाई टेस्टिंग कार्य देखा है। हमें जल्द ही अच्छे नतीजे मिलने की उम्मीद है। टेस्टिंग के दौरान मेहराघाट से धौंखेड़ा के बीच दो लीकेज मिले हैं, उनके जल्द से जल्द सुधार के निर्देश दे दिए गए हैं।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ