इटारसी। ग्राम तारोराड़ा में बीती रात एक युवक की कुछ लोगों ने मिलकर बुरी तरह से पिटाई कर दी। युवक को रात लगभग तीन बजे यहां डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर होशंगाबाद रेफर किया गया। पुलिस ने आज शाम यहां अस्पताल में उसके बयान दर्ज करने आयी। युवक के भाई ने बताया कि तीन लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि वह उनके घर में चेारी की नीयत से घुसा था।
पुलिस ने घायल युवक नीलेश पिता रामसेवक चौधरी 25 वर्ष के भाई विनोद की शिकायत पर आरोपी गोलू, राजू और केदार के खिलाफ धारा 323, 506, 34 का मामला दर्ज किया है जबकि गोलू की शिकायत पर नीलेश के खिलाफ धारा 457 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।