इटारसी। रजक समाज (Raraj Samaj) के वरिष्ठ कार्यकर्ता व रजक संसार के प्रतिनिधि राजकुमार मालवीय (Rajkumar Malviya) के रजक समाज को लेकर किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यो व सक्रियता को ध्यान में रखकर रजक जनकल्याण ट्रस्ट मुंबई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कनौजिया (Akhilesh kanojiya) ने मध्यप्रदेश रजक जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवनारायण कोदिया की अनुशंसा पर राजकुमार मालवीय को मध्य प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया है।
रजक जनकल्याण ट्रस्ट में इस नियुक्ति से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कनोजिया ने अपेक्षा की है कि राजकुमार मालवीय सक्रियता व जनकल्याणकारी कार्य की भावना से ट्रस्ट का मान बढ़ाएंगे व ट्रस्ट के नीति-नियमों का पालन करेंगे।