राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में पेश किये शोधपत्र

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारत शासन की गतिविधि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 का जिला स्तरीय आयोजन मंगलवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी में आयोजित किया। कार्यक्रम में डॉ. शेखर साराभाई टेक्नीकल डायरेक्टर, सॉइल एण्ड लेंड यूज सर्वे भारत सरकार ने अध्यक्षता की।
कार्यक्रम का मुख्य विषय स्वच्छ, स्वस्थ और हरित राष्ट्र के लिए विज्ञान, तकनीक और नवाचार था। जिले के बाल वैज्ञानिकों ने अपने शोध पत्रों का प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल ने सांसद राव उदय प्रताप सिंह की सहमति से शाल को दो कम्प्यूटर प्रदान करने की घोषणा भी की।

error: Content is protected !!