मृदा संरक्षण पर हुआ व्याख्यान

इटारसी। शास. एम.जी.एम. पी.जी. महाविद्यालय में संचालित स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक मार्गदर्शन व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पी.के. पगारे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण सुरक्षा से जुडी ज्वलन्त समस्या ‘‘मृदा संरक्षण’’ विषय पर स्वईल एण्ड लेण्ड यूज सर्वे (भारत सरकार) नई दिल्ली से डा. शेखर साराभाई ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होने मृदा की उत्पत्ति, मृदा के उपयोग, इसका क्षरण तथा संरक्षण विषय पर विस्तार से पावर पाईट प्रजनटेशन प्रस्तुत किया। उन्होने कहा की मृदा धरती का त्वचा समान है जो की समस्त जीव जन्तु तथा वृक्ष आदि जीवन के अस्तित्व का मूल आधार है। मृदा एक प्राकृतिक संपदा है जो की बनने में हजारो साल लगते है लेकिन आज मनुष्य की आधुनिक जीवन शैली एवं उदासीनता के कारण कुछ पलो में नष्ट हो जाता है। आज मनुष्य को मृदा संरक्षण के प्रति बहुत जागरूक होने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राएं तथा शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित थे। एक विद्यार्थी ने मृदा को अपनी माँ करार देते हुए उसकी देखभाल की भावनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पी.के. पगारे जी ने डा. साराभाई को स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की ओर से स्मृति चिन्ह भेट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकोष्ठ प्रभारी डा. पी.के. अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का समापन प्राणीषास्त्र विभाग के सह प्राध्यापक डा. विनोद कृष्ण के द्वारा अतिथियो का आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!