इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज में प्रात: 11 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना की बालक इकाई एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा केरल में आई आपदा से हुई क्षति के कारण वहां पीडि़त रहवासियों के लिए महाविद्यालय के स्वयं सेवक अंकित गायधने, शुभम पटैल, अर्जुन यादव, अंकित मालवीय, पवन, गोपाल, अक्षय, रोहित आदि स्वय सेवक द्वारा राहत सामग्री एकत्र कर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे एवं एनएसएस अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार बडोले के मार्गदर्शन मेें केरल भेजी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त आहार एवं पोषण सप्ताह के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई द्वारा ‘महिलाओं में आहार एवं स्वास्थय को लेकर जागरूकताÓ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वात्सल्य हॉस्पिटल से डॉ. पूजा गुप्ता ने महिलाओं में आहार एवं स्वास्थ्य पर चर्चा की। कालेज की छात्राओं ने पोस्टर प्रदर्शन द्वारा आहार के महत्व को बताया। साथ ही निकिता मलैया, रक्षा पांडे, रितु पवार, वैशाली मंडल, रेशम खान, बरखा राय, ने महिलाओं में पोषण के प्रति जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ.राकेश मेहता, कु.दुर्गेश यादव ने भी पोषण के प्रति जागरूकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.पीके पगारे, डॉ.गायत्री राय, सशीला बरबड़े उपस्थित थे। संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ. प्रगति जोशी ने किया।