इटारसी। केसला थाना अंतर्गत ग्राम सुखतवा में एक युवक ने चौकीपुरा निवासी एक व्यक्ति का रास्ता रोककर अड़ीबाजी की और पांच सौ रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर उससे गाली गलौच की और मारपीट करके जान से मारने की धमकी भी दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम कालाआखर निवासी नरेन्द्र सिंह पिता मनोहर सिंह मर्सकोले ने ग्राम चौकीपुरा निवासी रामदास पिता पंचम काकोडिय़ा को बागरारोड पर रोककर पांच सौ रुपए की मांग की और नहीं देने पर उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने शिकायत पर बदमाश के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
देसी शराब दुकान के पास चाकू लेकर पकड़ा
बस स्टैंड स्थित देसी शराब दुकान के पास मंगलवार को दोपहर बुरहानपुर निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देसी शराब दुकान के सामने बस स्टैंड से मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता भगवानदास पाटिल को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चाकू जब्त किया है।