इटारसी। ग्राम मेहरागांव में मंदिर के स्थापना दिवस पर साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गांव का भ्रमण करके डोलरिया रोड स्थित साईं बाबा के मंदिर में संपन्न हुई। यहां मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया।
ग्राम मेहरागांव के परम साईं भक्त कमल पटेल ने दस वर्ष पूर्व अपनी भूमि पर जनसहयोग से श्री साईंबाबा का मंदिर का निर्माण किया था। हर वर्ष मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी स्थापना दिवस श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इसके अंतर्गत दोपहर 12 बजे से साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली जो गांव के दर्जी मोहल्ले से होकर श्री राधाकृषण मंदिर मार्ग से संपूर्ण गांव का भ्रमण करके गांव से करीब एक किलोमीटर दूर मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई। यहां साईं बाबा के पूजन अभिषेक के बाद भंडारा आयोजित किया जिसमें गांव के सैंकड़ों भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।