सतपुड़ा की रानी का उत्सव
इटारसी। सतपुड़ा की वादियों में इन दिनों उत्सवी माहौल है। यहां का मौसम रूमानी हो चला है और पचमढ़ी की धरा इन दिनों उत्सव में डूबी हुई है। हर वर्ष दिसंबर माह में यहां पचमढ़ी उत्सव होता है जिसमें देश और स्थानीय कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। इसके साथ ही यहां दिन में साहसिक गतिविधियां होती हैं तो रात में सांस्कृतिक माहौल हो जाता है।
क्रिसमस के मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पचमढ़ी उत्सव की शुरुआत की और इसके बाद रात में जो सांस्कृतिक समागम हुआ उसमें शास्त्रीय गायिका दिव्या शर्मा ने गणेश वंदना एवं जाऊं तेरे चरण कमल आदि गीत गायन किया गया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार श्रीमती लता सिंह मुंशी ने नम: शिवाय, पंचाक्षर, महामृत्युंजय, शंकराचार्य का श्रंगार लहरी सौंदर्य लहरी पर शास्त्री नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रसिद्ध पद्मभूषण प्राप्त कलाकार राजन, साजन ने शास्त्रीय गायन की रोचक प्रस्तुति दी।
मप्र के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी 1067 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। यहां का तापमान सर्दियों में 4.5 डिग्री से. तथा गर्मियों में अधिकतम 35 डिग्री से. होता है। यह मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है। यहां की विशेषता है कि आप यहां वर्ष भर किसी भी मौसम में जा सकते हैं। सतपुड़ा श्रेणियों के बीच स्थित होने के कारण और अपने सुंदर स्थलों के कारण इसे सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है। सतपुड़ा की वादियां पर्यटकों को सदैव लुभाती रही हैं। इन दिनों यहां का मौसम काफी खुशनुमा है। पर्यटकों को लुभाने के लिए इन दिनों प्रशासन ने अनेक सुविधाएं जुटायी हैं। यहां के नयनाभिराम, मनोरम और चित्ताकर्षक प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों का मन मोह रहे हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रूमानी वादियों में शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य ने बांधा समा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com