इटारसी। ग्राम सनखेड़ा में आज जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 203 आवेदन आए जो निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजे गए।
ग्राम सनखेड़ा में केसला जनपद पंचायत के तत्वावधान में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में वन, बिजली, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यानिकी, बीआरसी केसला, शिक्षा, राजस्व, सिंचाई विभाग संबंधित स्टाल्स पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। शिविर में प्राप्त आवेदनों में से कुछ का मौके पर ही निराकरण किया गया और कुछ को संबंधित विभागों को भेजा गया। शिविर का शुभारंभ जनपद पंचायत सदस्य कैलाश बड़कुर, विधायक प्रतिनिधि विनय यादव, सरपंच सीमा चौहान सहित अन्य अतिथियों ने किया। बीईओ आशा मौर्य ने शिक्षा विभाग और परियोजना अधिकारी केसला योगेश घाघरे ने महिला एवं बाल विकास विभाग संबंधी जानकारी दी।
जिला स्तरीय लोककल्याण शिविर में हालांकि जिला स्तर का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। अलबत्ता केसला ब्लाक के विभिन्न विभागों ने ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त किए। शिविर में राजस्व विभाग संबंधी 25, सनखेड़ा ग्राम पंचायत संबंधी प्रधानमंत्री आवास और शौचालय संबंधी 151 आवेदन आए। ग्रामीण आजीविका मिशन संबंधी चार और एसडीएम संबंधी पांच आवेदन आए।