वन अधिकार प्राप्त करने 300 ने दावा-आपत्ति पेश की

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ब्लाक मुख्यालय केसला में एसडीएम वंदना जाट की अध्यक्षता में हुई वन अधिकार प्रमाणपत्र पाने से वंचित हितग्राहियों की बैठक में आदिवासियों ने दावे आपत्तियां प्रस्तुत कीं। वन अधिकार हक संबंधी समस्याओं का निराकरण करने हुई बैठक में बैठक में करीब 500 से ज्यादा हितग्राही शामिल हुए। इनमें से 3 सौ हितग्राहियों ने दावे आपत्ति प्रस्तुत की। बैठक में 286 हितग्राहियों ने जो दावे प्रस्तुत किए थे, उनमें से 58 अपूर्ण होने पर लौटाकर पूर्ण करके जमा करने को कहा है। जल्द ही खंड स्तर पर बैठक करके निराकरण किया जाएगा।
बैठक में एसडीएम वंदना जाट, नायब तहसीलदार रितु भार्गव, सीईओ एसएस पठारिया, जनपद सदस्य फागराम, जिला पंचायत सदस्य तारा बरकड़े, मोरपानी सरपंच संगीता ठाकुर, सुशील बरकड़े, गुलिया बाई, बिस्तौरी बाई मुख्य रूप से मौजूद थे। वन अधिकार पट्टे से वंचित 260 हितग्राहियों ने दावे आपत्ति प्रस्तुत किए। प्रस्तुत किए गए दावे आपत्ति को 15 दिन के अंदर पंचायत स्तर पर निराकृत करने के बाद जनपद में प्रस्तुत करने के आदेश एसडीएम ने दिए। दावे आपत्तियों का निराकरण होने के बाद अधिकार पत्र मिलेगा। पिछली बैठक में 286 दावे आपत्ति आए थे। इसमें से 58 का निराकरण नहीं हुआ है। इन आपत्तियों को पूरा करने के निर्देश भी एसडीएम ने दिए। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होना था लेकिन बैठक शाम 3.30 बजे शुरू हो सकी। करीब 4 घंटे तक आदिवाासी हितग्राही परेशान होते रहे।

error: Content is protected !!