9 और 10 को होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Post by: Manju Thakur

इटारसी।
रेलवे स्टेशन पर सुविधा विस्तार का शुभारंभ
सांसद राव उदयप्रताप सिंह और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा 9 फरवरी को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छह और सात पर स्थित शेड के विस्तार कार्य का शुभारंभ करेंगे।
देश के प्रमुख जंक्शनों में से एक इटारसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधा विस्तार कार्य किए जा रहे हैं। सांसद राव उदय प्रताप सिंह और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छह और सात पर अधूरे पड़े ओवरहेड शेड के विस्तार कार्य का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम शनिवार को सुबह 11 बजे होगा। रेल उपयोगकर्ता समिति के सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने बताया कि इस दौरान जनप्रतिनिधि अन्य सुविधाओं का निरीक्षण भी करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इटारसी आएंगे
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह 9 फरवरी को इटारसी आएंगे। वे यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 15 फरवरी को प्रस्तावित सभा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। श्री सिंह ऑडिटोरियम में भाजपा की बैठक लेंगे और दोपहर ढाई बजे मीडिया से चर्चा भी करेंगे।

वसंत पंचमी होगा सामूहिक विवाह
कृष्ण यादव समाज कल्याण समिति वसंत पंचमी पर श्रीकृष्ण विवाह उत्सव एवं नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन कराएगी। इस अवसर पर अन्य सामाजिक और धार्मिक आयोजन भी होंगे। समिति ने आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली है। आयोजन में समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है।
वसंत पंचमी के मौके पर यादव समाज के 19 जोड़े भगवान श्रीकृष्ण के विवाह के साथ अपने जीवन साथी संग सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत करेंगे। इस पावन पर्व पर श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति सामाजिक कार्यक्रम के साथ धार्मिक कार्यक्रम भी करेगी। यादव भवन में होने वाले इन कार्यक्रमों के विषय में समाज के अध्यक्ष आरके यादव और सांस्कृतिक समारोह प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि इस दिन होने वाला सामूहिक विवाह उत्सव नि:शुल्क होगा। इस दौरान समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह, वसंत उत्सव और होली महोत्सव भी मनाया जाएगा।


वसंत पंचमी होगा सामूहिक विवाह
कृष्ण यादव समाज कल्याण समिति वसंत पंचमी पर श्रीकृष्ण विवाह उत्सव एवं नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन कराएगी। इस अवसर पर अन्य सामाजिक और धार्मिक आयोजन भी होंगे। समिति ने आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली है। आयोजन में समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है।
वसंत पंचमी के मौके पर यादव समाज के 19 जोड़े भगवान श्रीकृष्ण के विवाह के साथ अपने जीवन साथी संग सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत करेंगे। इस पावन पर्व पर श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति सामाजिक कार्यक्रम के साथ धार्मिक कार्यक्रम भी करेगी। यादव भवन में होने वाले इन कार्यक्रमों के विषय में समाज के अध्यक्ष आरके यादव और सांस्कृतिक समारोह प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि इस दिन होने वाला सामूहिक विवाह उत्सव नि:शुल्क होगा। इस दौरान समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह, वसंत उत्सव और होली महोत्सव भी मनाया जाएगा।

परीक्षा संवाद परिचर्चा 10 को
मध्य रेलवे जूनियर इंस्टीट्यूट के सहयोग से माधुरी टेंट हाउस न्यू यार्ड के तत्वावधान में हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा संवाद परिचर्चा का आयोजन 10 फरवरी को दोपहर 2 बजे से मध्य रेलवे जूनियर इंंस्टीट्यूट नया यार्ड में किया गया है। जिसमें संविधान के चार स्तंभ शासन, प्रशासन, न्यायालय, पत्रकारिता एवं विशेष शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।

नर्मदा जयंती पर शुरु होगा स्वच्छता अभियान
होशंगाबाद। नर्मदा मिशन के संस्थापक प्रकृति उपासक नर्मदा जन जागरण जन आंदोलन के प्रेरणा स्त्रोत समर्थ सदगुरु भैया जी सरकार के सानिध्य में वीर सावरकर घाट पोस्ट आफिस पर 10 फरवरी,रविवार प्रात: 8 बजे को स्वच्छता अभियान के साथ तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा। प्रात: 11 बजे से रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता चालू की जाएगी ।
11 फरवरी, सोमवार को सायं 6 बजे से भजन संध्या एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति शहर के कलाकारों द्वारा दी जाएगी और साथ ही प्रतियोगिता में भाग ले रहे और सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया जाएगा । 12 फरवरी, मंगलवार को सायं 6:30 बजे को नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर पूजन,1008 दीपदान एवं भव्य महाआरती अर्चायत्व पंडित तरुण तिवारी द्वारा कराई जाएगी।

error: Content is protected !!