इटारसी। वर्धमान एजुकेशन ग्रुप के नये वर्धमान जूनियर स्कूल का लोकार्पण विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मातृ शक्तियों ने रिबिन काटकर की है। नये स्कूल को देखकर पालक काफी रोमांचित हुए।
वर्धमान एजुकेशन ग्रुप के प्रबंधन के अनुसार यहां नवनिर्मित वर्धमान जूनियर में उन सभी विश्व स्तरीय सुविधाओं को समाहित किया है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की है और सिर्फ महानगरों में ही उपलब्ध है। इनमे आधुनिक, डिजिटल पढ़ाई के साथ खेलकूद, पार्क, स्विमिंग पूल, खगोलीय विज्ञान, गृह विज्ञान के साथ संस्कारों की पाठशाला प्रमुख है, जो प्रदेश में इकलौती है। अतिथियों ने कहा कि वर्धमान एज्युकेशन ग्रुप इटारसी के संचालक बधाई के पात्र हैं जिनके सार्थक प्रयास से शहर के वाशिंदों को एक बेहतरीन आधुनिक तकनीक से युक्त शिक्षण संस्थान वर्धमान जूनियर के रूप में आज मिला है। लोकार्पण समारोह में शामिल हुए आमंत्रित अतिथियों के साथ पालक, पाल्य तथा अन्य उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने रचना जैन व प्रशांत जैन को बधाई और शुभकामनायें दी हैं।