विधानसभा को मिले दो हाई, एक हायर सैकंड्री स्कूल

Post by: Manju Thakur

अपने ही गांव में कर सकेंगे पढ़ाई
इटारसी।

शहर से सटे दो गांवों के बच्चों को अब हाई स्कूल की पढ़ाई करने शहर में दूर स्थिति स्कूलों में नहीं आना पड़ेगा, यह सुविधा अब उनके ही पास पहुंच गई है। शासन ने होशंगाबाद विधानसभा में दो माध्यमिक शाला और एक हाई स्कूल का उन्नयन करके हाईस्कूल और हायर सैकंड्री स्कूल का दर्जा दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्र के विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के प्रयासों से विधानसभा को यह उपलब्धि हासिल हुई है।
मप्र शासन स्कूली शिक्षा विभाग से शहर से सटे ग्राम साकेत (मोथिया) और खेड़ा स्कूल को हाई स्कूल का दर्जा देने की मंजूरी आ गयी है। इनके लिए बीते कई वर्षों से मांग भी हो रही थी और प्रयास भी चल रहे थे। इन दो स्कूलों के अलावा शासकीय कन्या हाई स्कूल पुरानी इटारसी का उन्नयन करके उसे हायर सैकंड्री का दर्जा प्राप्त हो गया है। इन तीनों स्कूल की छात्राओं की अब अपने रहवासी क्षेत्र से अन्य जगह के स्कूलों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी और ये अपने समीप के स्कूल में ही अध्यापन कर सकेंगी।
यहां के बच्चों को होगा फायदा
तीन स्कूलों के उन्नयन के बाद उनके आसपास के न सिर्फ गांवों के बल्कि शहरी क्षेत्र के बच्चों को भी फायदा होने वाला है। शासकीय माध्यमिक शाला खेड़ा के स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन होने से समीप के गांव सोनासांवरी, धौंखेड़ा के अलावा पास ही की न्यास कालोनी, झुग्गी बस्ती, बंगाली कालोनी, खेड़ा आदि के बच्चों को फायदा होगा और उनको दूर नहीं जाना पड़ेगा। अब तक यहां के बच्चे पीपल मोहल्ला स्थित हाई स्कूल जाया करते थे। इसी तरह से लड़कियां सूरजगंज स्कूल जाती थीं। अभी खेड़ा के करीब 28 बच्चों को आठवी के बाद नवमी पढऩे के लिए पीपल मोहल्ला स्थित स्कूल में भेजा था। अब ये बच्चे दसवी में खेड़ा स्कूल में ही वापस आ सकते हैं। नए सत्र से यहां प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।
इन स्कूलों से भी फायदा
अब शासकीय हाई स्कूल साकेत से साकेत मोथिया के अलावा आसपास के उन गांवों के बच्चे लाभ ले सकेंगे जो पहले इटारसी आते थे या फिर उन गांवों में दूरी के बावजूद पढऩे जाते थे, जहां हाई स्कूल की सुविधा थी। सोनासांवरी के बच्चे भी चाहें तो ग्राम साकेत के हाई स्कूल में प्रवेश ले सकते हैं, यह गांव भी खेड़ा जितना ही दूरी पर उनको पड़ेगा। ग्राम साकेत की बच्चियां अभी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज सहित आसपास के निजी स्कूलों में पढऩे आया करते थे। कन्या शाला  पुरानी इटारसी का उन्ननयन होकर यह हायर सैकंड्री हो गया है।यह स्कूल बालक शाला पीपल मोहल्ला की विंग होती थी, वहां से शिक्षक यहां पढ़ाने आते थे और बच्चों को परीक्षा देने पीपल मोहल्ला जाना होता था।

इन स्कूलों का उन्नयन
* शासकीय माध्यमिक शाला खेड़ा – हाई स्कूल
* शासकीय माध्यमिक शाला साकेत – हाई स्कूल
* शासकीय कन्या माशा पुरानी इटारसी – हायर सैकंड्री
पदों पर प्रति विद्यालय स्वीकृति

हाई स्कूल के लिए – 
प्राचार्य – 1
संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 (वरिष्ठ अध्यापक)- 6
संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3, सहायक अध्यापक (विज्ञान) – 1
संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3/डाटा एंट्री आपरेटर – 1

हासे स्कूल के लिए
प्राचार्य – 1
संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 (वरिष्ठ अध्यापक)- 11
संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 सहायक अध्यापक (विज्ञान) – 2
संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 सहायक अध्यापक (शारीरिक) – 1
संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 सहायक अध्यापक  (संगीत)
संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3/डाटा एंट्री आपरेटर – 1
गणक संविदा – 1
it2618
डॉ. शर्मा का आभार व्यक्त करने पहुंचे शिक्षक
स्कूलों का उन्नयन होने और शिक्षक नगर में वर्षों से लंबित मुख्य सड़क मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर शिक्षक कल्याण संगठन के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा का उनके निवास पर आज सुबह पहुंचकर आभार व्यक्त कर उनका स्वागत किया है। संगठन के राजकुमार दुबे, सुरेश चिमानिया, राजेन्द्र दुबे, अखिलेश दुबे, पीएस ठाकुर, अमरीश दुबे, सुनील दुबे, अशोक मालवीय डॉ. शर्मा के निवास पर पहुंचे और उनके इस सहयोग के लिए उनका आभार जताया। संयोजक राजकुमार दुबे ने बताया कि अप्रैल 2018 में आठवी के बच्चों की विदाई समारोह में डॉ. शर्मा से हाई स्कूल की मांग की थी, मांग पूरी होने पर वार्ड के लोगों ने भी हर्ष व्यक्त किया है। सड़क निर्माण शुरु होने पर नपाध्यक्ष सुधा अग्रवाल और विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल का भी आभार व्यक्त किया है।
error: Content is protected !!