दहेज की मांग करके मारपीट
इटारसी। ग्राम रामपुर की पुलिस ने सोनतलाई निवासी एक युवक की शिकायत पर गांव के ही तीन लोगों पर मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है। मामला ग्राम बिछुआ मेन रोड का है। ग्राम सोनतलाई के लखन पिता रूपचंद कीर 33 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि गांव के ही संजय कीर, शेरू कीर और प्रद्युम्र कीर ने उससे शराब पीने के लिए पैसों की मांग की थी और उसके मना करने पर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की।
दहेज की मांग करके मारपीट
मालवीयगंज निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने शिकायत पर पति, सास, देवर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ब्यावरा निवासी संगीता उर्फ सरस्वती चौरे ने पुलिस को शिकायत दर्ज करायी है कि उसके ससुराल पक्ष से पति विजय, सास विमला बाई, देवर बबलू चौरे और ननद ज्योति दहेज की मांग लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करते हैं। ससुराल पक्ष ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
अवैध शराब जब्त
डोलरिया और रामपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोलरिया थाना अंतर्गत ग्राम पालनपुर में प्रमोद पिता अनिल वर्मा 28 वर्ष से 20 पाव देसी शराब जब्त की है। इसकी कीमत एक हजार रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से रामपुर पुलिस ने तवानदी के किनारे ग्राम ग्वाड़ीकलॉ में हरिओम चिंचाराम पिता जुगलकिशोर 40 वर्ष से 22 पाव देसी प्लेन शराब जब्त की। इसकी कीमत 1320 रुपए बतायी जा रही है।