इटारसी। अवैध शराब माफियाओं पर पुलिस और आबकारी विभाग लगातार शिकंजा कस रहा है। हर रोज दोनों विभाग अपने आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में अवैध शराब की खेप पकड़ रहे हैं। कच्ची शराब, देसी और अंग्रेजी शराब की तस्करी पर लगातार कार्रवाई करके आरोपी पकड़े जा रहे हैं।
आज फिर सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के निर्देश पर आबकारी विभाग इटारसी न दोपहर गरीबी लाइन और बांस डिपो के पीछे सूरजगंज में 5 आरोपियों से कुल 24 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची शराब और 205 किलोग्राम कच्ची मदिरा निर्माण प्रयोजनार्थ संग्रहित महुआ लाहन, चालू भट्टी जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण कायम किया।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
लीला कुचबंदिया सूरज गंज, सलोनी कुचबंदिया सूरज गंज, कल्लू कुचबंदिया गरीबी लाइन, रामचरण बंगाली गरीबी लाइन, बलराम महार गरीबी लाइन। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू मुख्य आरक्षक कृष्ण कुमार चौरे, आरक्षक मदन रघुवंशी, नगर सैनिक राम अवतार यादव, रामदास यादव की टीम के द्वारा की गई। अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर की जावेगी।
शिकायत के बाद आबकारी ने पकड़ी अवैध शराब
सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के नेतृत्व में आबकारी अमले ने जनसुनवाई में हुई एक शिकायत के बाद ग्राम गुड़ला में आरोपी छोटी बाई निवासी गुड़ला से 29 पाव देशी प्लेन शराब के बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मौके पर ही जमानत दे दी गई है ।