इटारसी। श्री द्वारिकाधीश मंदिर के सत्संग भवन में आयोजित शिव अभिषेक समारोह में आज सोमवार को श्री नागेश्वर, विश्वनाथ और रामेश्वर का पार्थिव निर्माण कर पूजन-अभिषेक किया।
श्रावण मास में बड़ा मंदिर परिसर में द्वादश ज्योतिर्लिंग का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर यहां भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है। चौथे दिन सोमवार को पंडित हेमंत तिवारी एवं अन्य ब्राह्मणों ने भगवान शिव के नागेश्वर, विश्वनाथ और रामेश्वरम का पार्थिव शिवलिंग बनाया और अभिषेक किया।