इटारसी। शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता बीपी श्रोती, केके गौर, अजय दुबे, राजकुमार दुबे, अंचल चतुर्वेदी, बैनी प्रसाद चौरे, सुरेश कुमार चिमानिया, टीआर यदुवंशी, सत्येंद्र तिवारी आदि ने जिला निर्वाचन कार्य क्रम के तहत जिले का भ्रमण किया। होशंगाबाद, बाबई, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी के संगठन के सदस्यों से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान विभिन्न ब्लाकों के सदस्यों ने फिजूल की शिकायतों के कारण जिले की छवि धूमिल करने वाले तत्वों के खिलाफ सदस्यों ने आक्रोश जताया एवं निर्वाचन के समय सबक सिखाने की बात कही। 31 जनवरी को ग्रहण का सूतक काल के दौरान जिला निर्वाचन की तिथि भी बढ़ाने की बात कही।