सड़क दुर्घटना में पार्षद की पत्नी और बेटी की मौत

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। स्टेट हाईवे पर होशंगाबाद से बाबई के बीच तवा के पास सुबह 4 बजे एक ट्रक ने टवेरा को टक्कर मार दी। दुर्घटना में वार्ड 33 के पार्षद लोकेश गोगले की पत्नी और उनकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गोगले और उनका बेटा घायल हो गया। जिन्हें नर्मदा अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां से बेटे को भोपाल रेफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक लोकेश गोगले अपनी पत्नी दीपिका, 4 वर्षीय बेटी प्रिया, बेटा मंथन के साथ हर्रई गांव से शादी समारोह से लौट रहे थे। बाबई के पास अचानक उनकी टवेरा को ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि दीपिका और प्रिया की मौत हो गई। लोकेश गोगले और उनका बेटा मंथन घायल हो गए। घायलों में मंथन की हालत बिगडऩे पर उसे भोपाल रिफर किया है। घटना की जानकारी मिलते ही लोग बाबई थाने और अस्पताल पहुंचे। सुबह घटना की खबर लगते ही शहर में शोक की लहर छा गई ।

error: Content is protected !!