इटारसी। यातायात विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वाहन चालकों को वैधानिक रूप से वाहन चालन और पर्याप्त सुरक्षा को ध्यान में रखने के लिए जागरुक कर रहे हैं।
रविवार को यातायात प्रभारी वीरेन्द्र सिंह घुरैया के नेतृत्व में यातायात कर्मियों ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसर, जयस्तंभ चौक सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर आटो चालकों, लोडिंग आटो चालकों, दुपहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी और मार्ग संकेतकों के विषय में बताया। इस दौरान दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने और पर्याप्त कागज साथ रखने की समझाईश दी। इस दौरान गुलाब का फूल भेंट करके यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।