आगरा उप्र और नेपानगर मप्र पहुंची सेमीफाइनल में

Post by: Manju Thakur

शैलेन्द्र सिंह चौहान स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता
इटारसी। शैलेन्द्र सिंह चौहान स्मृति अखिल भारतीय लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता के छटवे दिन दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। पहला मैच नेपानगर मप्र और गोरखपुर उप्र के बीच खेेला गया। दूसरा मैच आगरा उप्र और बैतूल मप्र की टीमों के बीच खेला गया।
पहले मैच में नेपानगर की टीम ने गोरखपुर को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 110 रन बनाये। टीम के जयंती अवस्थी ने 29 रनों का योगदान दिया। जवाब में नेपानगर की टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नेपानगर के सात्विक पांडेय ने 50 रनों का योगदान दिया। मैच में तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज शेख जुनैद को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जुनैद भारतीय सेना के राजपूताना रेजीमेंट में कार्यरत हैं और वर्तमान में जम्मू में पोस्टेड हैं।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच आगरा और बैतूल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा ने जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। पहले बैटिंग करते बैतूल की टीम ने निर्धारित ओवरों में 195 रन बनाए। मप्र की अंडर-16 टीम के सदस्य आरयन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रतियोगिता का पहला शतक 110 रन बनाए। जवाब में आगरा की टीम के खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के सदस्य नकुल यादव ने धुआंधार बल्लेबाजी करते 91 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी। विकास ने 45 रन बनाए। मैंन आफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी नकुल यादव को दिया गया। सोमवार को प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल मैच खेल जाएंगे। मैच के एम्पायर नीरज झा, नीलेश चौधरी, राजीव दुबे व देवेन्द्र पाल थे तथा स्कोरिंग का कार्य विजय व लोकेश वर्मा ने और कमेंट्री राकेश पांडेय ने की।

error: Content is protected !!