इटारसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में आज से डेंटल केयर यूनिट ने काम करना प्रारंभ कर दिया है। मंगलवार को सुबह विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने रिबन काटकर दंत चिकित्सा इकाई का शुभारंभ किया।
अब सरकारी अस्पताल में भी दांतों के रोगों का उपचार हो सकेगा। पिछले वर्ष स्वीकृत डेंटल केयर यूनिट ने अस्पताल में मंगलवार से कार्य प्रारंभ कर दिया है। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने फीता काटकर इकाई का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला मेडिकल आफिसर डॉ. सुधीर डेहरिया, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके शिवानी, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, कल्पेश अग्रवाल सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्य और अस्पताल का स्टाफ मौजूद था। डेंटल केयर यूनिट की स्वीकृति पिछले वर्ष शासन स्तर से हुई थी। इसी यूनिट की स्थापना के साथ दो दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुचिता नायक और डॉ. संजय राघव भी भोपाल से ही नियुक्त हुए हैं। दोनों दंत रोग विशेषज्ञों ने डेंटल केयर यूनिट के विषय में अतिथियों को जानकारी दी। बता दें कि करीब डेढ़ लाख रुपए की लागत से यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित डेंटल चेयर पर मरीजों की जांच और उपचार किया जा सकेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सरकारी अस्पताल में डेंटल केयर यूनिट शुरु
For Feedback - info[@]narmadanchal.com