इटारसी। यूथ डेवलपमेंट फॉर सोशल इन्वायरनमेंट एंड वेलफेयर समिति के सदस्यों ने शासकीय अस्पताल में पौधरोपण किया है।
पर्यावरण सुधार के लिए शहर में अनेक कार्यक्रम विभिन्न संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यूथ डेवलपमेंट फॉर सोशल इन्वायरनमेंट एंड वेलफेयर समिति के सदस्यों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में पौधरोपण किया है। इस अवसर पर संरक्षक स्मिता मसीह, डॉ. एके शिवानी, डॉ. आरके चौधरी सहित स्टाफ मौजूद था।