इटारसी। मध्य प्रदेश सहकारी विपणन संघ के कृषि उपज मंडी परिसर स्थित गोदाम से डीएपी खाद की बोरियां चोरी होने का समाचार प्राप्त हुआ है। आज गोदाम प्रभारी ने चोरी की घटना की शिकायत इटारसी थाने में दी है।
थाना प्रभारी के नाम दिए आवेदन में गोदाम प्रभारी ने बताया कि गोदाम से करीब 200 डीएपी की बोरियां चोरी हुई हैं। पुलिस ने फिलहाल आवेदन लेकर विवेचना की प्रारंभ की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सरकारी गोदाम से दो सौ बोरी डीएपी चोरी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com