सरकार की योजनाएं आमजन तक ले जाएं : जैसवाल

Post by: Manju Thakur

जिला भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक
इटारसी। भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ जिला कार्यसमिति की बैठक आज श्रीनिवास होटल में हुई। शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर जैसवाल ने किया। उन्होंने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की योजना और निर्णय की तारीफ करते हुए व्यापारियों से आमजन तक सच्चाई पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विरोधी पार्टी द्वारा गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं, हमें हमारी सरकार के कार्यों की सच्चाई आमजन तक ले जाना है। व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश सावरिया ने स्वागत भाषण दिया।
प्रदेश सहसंयोजक एवं संभाग प्रभारी कमल अजमेरा ने कहा कि सभी एक जुटता के साथ काम करें। प्रदेश कार्यालय मंत्री प्रेम गुरु, मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, दीपक अग्रवाल ने संबोधित किया। आभार जिला संयोजक संजय खंडेलवाल ने किया संचालन जिला सहसंयोजक संदीप मालवीय ने किया। बैठक में भाजपा जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल, जिला सह संयोजक गोलू राठौर, अभय खंडेलवाल सोहागपुर, दीपक अग्रवाल सिवनीमालवा, अंगद राय पिपरिया, अनिल जैन बानापुरा, कमलेश अग्रवाल पिपरिया, अवधनारायण चौहान होशंगाबाद, राजेश पटेल अयोध्या नगर, कमलेश अग्रवाल पिपरिया, दीपक यादव, शुभम माहेश्वरी, प्रशांत मालवीय, ऋषिराज राजपूत, रामकृष्ण मालवीय, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल चौर, प्रकाश मोटवानी, मनोहर सुंदरानी, महेश बलेचानी, नरेंद्र राजपूत नगर संयोजक आईटी सेल, इलु शर्मा, अंकित सोनी, शुभम शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!