तीन दिन तहसील कार्यालय में लगेगा शिविर
इटारसी। प्रदेश में एक और बड़ा चिटफंड घोटाला सामने आने वाला है। मालवांचल और यूएसके इंडिया के नाम से गरीब लोगों से राशि जमा कराकर अब वापस नहीं करने वाली कंपनी के पीडि़त निवेशकों की राशि का आकलन और सत्यापन कलेक्टर अनिवाश लवानिया के निर्देश पर एसडीओ हिमांशुचन्द्र करेंगे।
निवेशकों के वकील रमेश के साहू ने बताया कि 8, 9, एवं 10 नवंबर को तीन दिवसीय शिविर का आयोजन तहसील कार्यालय इटारसी में किया गया है जिसका विधिवत इश्तहार जारी किया जा चुका है। तहसीलदार इटारसी एनपी शर्मा इसके प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। श्री साहू ने बताया कि चिटफंड कंपनी मालवाचंल इंडिया और यूएसके इंडिया में जिन निवेशकों ने राशि निवेश की है वे अपनी पॉलिसी और स्वयं का पहचान पत्र की फोटोकापी के साथ मिलान हेतु मूल प्रति लेकर तहसील कार्यालय इटारसी में आयें और अपनी निवेश एवं दावा राशि का आकलन एवं पालिसियों सत्यापन करायें।