इटारसी। बीते दो दिन से चिलचिलाती धूप से राहत के बाद आज सुबह से रिमझिम ने मौसम में ठंडक भी घोल दी। गर्मी से तो सोमवार को ही राहत मिल गई थी, अब उमस भी फिलहाल विदा हो चुकी है। सोमवार से आसमान पर छाए बदल हल्की फुहार के साथ थोड़ी-थोड़ी देर बरसे तो मंगलवार को सुबह से ही झड़ी लग गई है।
सुबह करीब 9 बजे से बारिश शुरू हो गई। बारिश की फुहारों से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को गमी से राहत मिली। कुछ घंटों की बारिश ने रहवासी इलाकों में पानी की निकासी की समस्या पैदा कर दी। कई निचले स्थानों पर पानी से भर गया। सड़कों पर पानी जमने से कीचड़ के कारण आवागमन में दिक्कतें आई।