सुरीले गीतों की महफिल सजेगी 23 को

सुरीले गीतों की महफिल सजेगी 23 को

इटारसी। गीत और संगीत भरे कार्यक्रमों के लिए पहचाने जाने वाले आपसी मेलजोल ग्रुप शहर में पहली बार एक नए विचार के साथ नया कार्यक्रम लेकर 23 जुलाई को शाम 7 बजे से ईश्वर रेस्टॉरेंट में एक बार फिर संगीत रसिकों के समक्ष आ रहा है। इस दिन शहर के पांच ऐसे संगीत साधकों का सम्मान और उनके द्वारा गाए गीतों का कार्यक्रम होगा, जिन्होंने आर्केस्ट्रा के दौर में अपनी गायकी से शहर को पहचान दिलायी थी।
शहर के ये पांच गायक आज भी सुरों की साधना में लीन हैं। आपसी मेलजोल ग्रुप ने इनको सम्मान करने का निर्णय लिया है। इस दिन पांचों पुराने गायक बसंत बतरा, जितेन्द्र ओझा, आलोक गिरोटिया, अफसर अली और रमेश धूरिया को सम्मानित करने के अलावा ये संगीत रसिकों को अपने पुराने अंदाज में गीत भी सुनाएंगे। ग्रुप ने शहर के संगीत प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे इस अनोखी शाम में उपस्थित होकर इन गायकों का सम्मान बढ़ाएं। मेलजोल ग्रुप की ओर से दी जानकारी में बताया गया है कि ग्रुप ने पुराने और संगीत के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले कलाकारों का सम्मान करने की श्रंखला प्रारंभ की है, आगामी दिनों में संगीत निर्देशक, वादक और अन्य प्रतिभाशाली गायकों का सम्मान भी किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!