सैंकड़ों विद्यार्थियों ने किये प्रवासी पक्षियों के दर्शन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सामान्य वनमंडल होशंगाबाद के तहत आने वाले सुखतवा वन परिक्षेत्र में इको अनुभूति कैम्प का आयोजन वन परिक्षेत्र अधिकारी अंशु सोनी की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में हिरनचापड़ा, रानीपुर की सुखतवा परिक्षेत्र के 124 विद्यार्थी एवं 8 शिक्षक शामिल हुए।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर आरके चौरे, आरएन मालवीय एवं वन कर्मचारियों ने नया चीचा के पास तवा बांध में दूरबीन से प्रवासी पक्षियों के दर्शन कराये। वन भ्रमण कराकर वृक्षों, झाडिय़ों एवं पौधों की पहचान कराकर उनके उपयोग, औषधीय उपयोग एवं लाभ बताये तथा चर्चा की। पर्यावरण, खाद्य श्रंखला, भू एवं जल संरक्षण भू जल स्तर, वनों का महत्व समझा कर चर्चा की। कूपो में होने वाले विदोहन कार्य को भी समझाया। तवा बांध का अवलोकन कराकर उसका निर्माण किस वर्ष में हुआ, उसके पानी से कितने क्षेत्रफल में सिंचाई हो रही है तथा उसका होशंगाबाद एवं हरदा जिले को क्या लाभ हुआ, यह बताया।
इस दौरान चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता कराई और शपथ ग्रहण कराया। विद्यर्थियों ने गीत गाये, वन विभाग के विभिन्न पदों की जानकारी दी, भर्ती प्रक्रिया, योग्यता एवं प्रभार क्षेत्र की जानकारी दी। कार्यक्रम के अनुभव से 1-1 छात्र-छात्रा, शिक्षक एवं शिक्षिका ने अवगत कराया। पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर सुखतवा वन परिक्षेत्र अधिकारी अंशु सोनी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!