इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय इटारसी के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई के ग्राम साकेत में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा पांडे के मार्गदर्शन में ग्राम साकेत में प्रात:काल प्रभात फेरी निकाल कर दिन का शुभारंभ किया। छात्रा अंकिता चौरे के मार्गदर्शन में स्वयं सेवक छात्राओं ने योग एवं प्राणायाम किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा स्वयं सेवकों ने ग्राम साकेत में परियोजना कार्य के अन्तर्गत शाला परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई एवं घास उन्मूलन का कार्य किया तथा स्वच्छ ग्राम का संदेश दिया। कौशिकी और सोनम ने मुख्य भागीदारी निभाई। दोपहर में बौद्विक चर्चा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर ग्रामीणों के साथ चर्चा कर हुए प्राध्यापक डॉ. मुकेश जोठे, डॉ. मुकेश बडोले, डॉ. मनीष पांडे, डॉ. स्वाति गौर, कीर्ति भार्गव ने विचार प्रस्तुत किये। स्वाति गौर ने बताया कि बेटी दो परिवारों को रोशन करती है। उन्हें सम्मान देना चाहिए। डॉ. मुकेश जोठे ने कहा कि बेटिया हमेशा पढ़ती रहे तथा बेटियां दीपक की तरह होती हैं जो हमेशा रोशनी देती है। रेशम खान ने कहा कि लडकियां हर कार्य कर सकती हैं। उन्हें आगे बढऩे हेतु प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बरखा, काजल और आरती ने परिचर्चा में भाग लिया। इस बौद्धिक चर्चा में अनेक ग्रामीण महिलाएं एवं बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे जिनमे में अंकिता, दिव्या, भावना आदि बालिका स्वयं सेवक एवं महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ.पीके पगारे ने छात्रा स्वयं सेवकों के शिविर में उनके प्रयासों की सराहना की।