स्टार रेटिंग जनजागरूकता अभियान शुरु

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। आज दोपहर नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने स्टार रेटिंग कचरा मुक्त शहर हेतु सफाई मूल्यांकन रजिस्टर का लोकार्पण कर, रजिस्टर सफाई कर्मी को दिये। नगर पालिका अध्यक्ष एवं वार्ड 33 के पार्षद लोकेश गोगले की पहल से नगर के हर वार्ड में सफाई कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों का मूल्यांकन मोहल्ले के गलियों के नागरिक रजिस्टर में हस्ताक्षर करेंगे। सफाई कर्मचारी कितने बजे आये, क्या कार्य किया, यह जानकारी रजिस्टर में उपलब्ध होगी।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने बताया वार्ड 33 होशंगाबाद का सबसे पिछड़ा एवं गंदा वार्ड था। पार्षद एवं वार्ड वासियों के सहयोग से आज यह वार्ड नगर का सबसे स्वच्छ विकसित वार्ड बन गया है। इसी वार्ड से सफाई मूल्यांकन रजिस्टर वितरित कर स्टार रेटिंग कचरा मुक्त शहर अभियान का शुभारंभ किया है। पूर्व के स्वच्छता सर्वेक्षणों में स्वच्छ शहर का चयन नंबरों से किया जाता रहा है। अगला स्वच्छ सर्वेक्षण स्टार रेंटिंग के माध्यम से होगा जिसमें इस स्टार रेटिंग में हमारा प्रयास 7 स्टार का होगा। यह तभी संभव होगा जब नगरवासी इसमें शत प्रतिशत सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया की नगर पालिका द्वारा कचरा खरीदने की दुकानें खोलने की भी कोशिश रहेगी। हर घर कचरा वाहन चलाये जा रहे हैं। नागरिकों से आग्रह कर रहे हैं कि सूखा कचरा एवं गीला कचरा अलग-अलग दो डस्टबिनों में रखें और गाडिय़ों में भी अलग-अलग भागों में डालें। नगर के वार्डों में कचरे के प्रथक्करण के लिये संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिससे नागरिकों में जागरुकता आ रही है। कार्यक्रम में पार्षद जीजी बाई आसरे, सतीष यादव, जितेन्द्र सराठे, राजेन्द्र जाधव, योगेश सोनी, दुर्गेश सोनिया एवं नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!