एजीपी शुक्ला को दिया प्रशस्ति पत्र

Post by: Manju Thakur

सोहागपुर। होशंगाबाद जोन के पुलिस महानिरीक्षक के सी जैन ने सोहागपुर में पदस्थ अपर लोक अभियोजक राजीव शुक्ला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। दरअसल श्री शुक्ला ने हत्या एवं हत्या के प्रयास के दो अलग अलग मामलों में पैरवी करते हुए आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा कराई है। जानकारी अनुसार द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश इटारसी श्रीमती प्रीति सिंह के न्यायालय ने निर्णय पारित करते हुए हत्या के मामले में आरोपी राहुल बसोड एवं योगेश कैथवास दोनों निवासी नाला मोहल्ला इटारसी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन की ओर से इस मामले की पैरवी एजीपी राजीव शुक्ला ने की थी। इसी के साथ द्वितीय अपर सत्र न्यायालय इटारसी ने हत्या के प्रयास के अन्य प्रकरण में आरोपी करण राठौर निवासी मालवीय गंज इटारसी को 10 वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित किया है। उक्त दोनों मामलो में पैरवी करने हेतु आईजी श्री जैन ने एजीपी श्री शुक्ला के कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र दिए है।

error: Content is protected !!