इटारसी। हरा-भरा शहर हो अपना, की भावना लिए आज दोपहर यहां न्यास कालोनी में वंशकार समाज ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की स्मृति में पौधरोपण किया। पौधरोपण में कालोनीवासी अन्य समाज के लोगों ने भी अपनी भागीदारी निभाई।
पौधरोपण कार्यक्रम में ओपी पांडे, मंजू जैन, केसी राठौर, आनंद जैन, अनिल बस्तवार, डॉ. लालता प्रसाद बस्तवार, अनिता बस्तवार, श्रीमती ब्रह्मचारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।