होशंगाबाद। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्ड्री सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेण्ड्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम, हाईस्कूल/हायर सेकेंड्री अंध, मूक वधिर श्रेणी डीपीएसई परीक्षा 2018, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 2018 के परीक्षा परिणाम 14 मई को प्रात: 10.30 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा परीक्षा परिणाम की उद्घोषणा के पश्चात घोषित किये जायेंगे। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित भी किया जायेगा। मेधावी छात्रों को सम्मानित करने मुख्यमंत्री निवास पर प्रात: 10.30 बजे से कार्यक्रम होगा। 14 मई को प्रात: 10.30 बजे के पश्चात छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा विभाग की बेबसाइट खोलकर परिणाम एवं अपने अंको का ब्यौरा प्राप्त कर सकेंगे।