हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। श्री पोली मानव संस्कार समिति, सोपास एवं वारियर्स वेलफेयर सोसायटी तथा पुलिस प्रशासन होशंगाबाद के द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन होशंगाबाद के तत्वाधान में पुलिस परिवार के सदस्यों का हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन यातायात प्रशिक्षण शाला पुलिस ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम संयोजक आलोक राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईजी केसी जैन, अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक एमएल छारी एवं विशेष आईएमए के अध्यक्ष डॉ अतुल सेठा मौजूद रहे। यह केम्प आईआईएम के अध्यक्ष अतुल सेठा के सहयोग से लगाया गया।
इस अवसर पर सभी विशेषज्ञ के डॉक्टर मौजूद रहे। जिनमें सुनील जैन ,मनोज साहू हृदय रोग,अभिलाष दुबे ईएनटी,राजेश पाटील, आनंद पाठक शिशु रोग,आदित्य सेठा नेत्र ,माधवी शर्मा स्त्री रोग, मनोज मेहर हड्डी रोग,छाबड़िया दंत रोग, डॉ महेश्वरी ईसीजी भूपेन्द्र गोहीया, युगल, निरंजन मुकाशी, श्रवण मालवीय हर्शल कावरे एवं कई डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया
कार्यक्रम में डॉक्टर सेठा द्वारा एसोसिएशन के कार्य एवं इस कैंप का उद्देश्य से अवगत कराया। पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजन समिति एवं सभी डॉक्टरों का इस कैंप के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि आईजी श्री जैन द्वारा स्वास्थ्य को सभी पुलिस अधिकारियों एवं परिवार सहित प्राथमिकता पर रखने के लिए सभी को योग से जुड़ने का प्रेरण दिया। कैंप का विशेष आकर्षण आंखों के लिए नंबर चेक करने के रिफ्रैक्टोमीटर रहा जिसमें अधिकतर लोगों ने अपने आंख के नंबर चेक कराएं। कार्यक्रम में वारियर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुनील अहिरवार, सोपास से डॉ आशुतोष शर्मा ,रवि शंकर राजपूत , देवी सिंह राजपूत, आलोक राजपूत रिजवान हैदर पौली मानव सेवा समिति की अध्यक्ष भावना विष्ट, आशीष श्रीवास्तव, सचिन सराठे, सिंधु दुबे एवं पुलिस प्रशासन के सहयोगी आरआइ प्रवीण नायडू, एडिशनल एसपी श्री मालवीय एवं राकेश खाका, देहात थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान, डीएसपी रेडियो वायरलेस नामदेव सहित सभी पुलिस लाइन के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सोपास के प्रदेश संगठन मंत्री रविशंकर राजपूत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में गत दिवस पुलिस आरक्षक पूनम बिल्लोरे द्वारा रेलवे पटरी ट्रैक पर घायल की जान बचाने के लिए एक डेढ़ किलोमीटर पटरी पर कंधे पर लेकर जो जिंदादिली दिखाई उसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!