होगा विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। समीपस्थ ग्राम भट्टी में 4 दिसंबर सोमवार को रात्रि 8 बजे से स्व.हरिशंकर परसाई स्मृति शिक्षा पुरस्कार समिति तथा अखिल भारतीय साहित्य परिषद नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन होगा।
कार्यक्रम में सांसद राव उदय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे तथा अध्यक्षता कुशल पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष करेंगे। विशेष अतिथि भरत सिंह राजपूत, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक रहेंगे। कार्यक्रम में जनपद के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं में प्रमुख रूप से रिचा वर्मा, संस्कृति राजपूत, पीयांशु वर्मा, रोहित मेहरा, संदीप राजपूत, शुभम दुबे आदि को पुरस्कार राशि, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतिभा सम्मान के बाद कवि सम्मेलन में डॉ.प्रमोद शुक्ला हास्य व्यंग्य अकोला महाराष्ट्र, जलाल मयकश ओजस्वी कवि व शायर भोपाल, पुरुषोत्तम पुरूषार्थी ओजस्वी कवि छिंदवाड़ा, प्रमोद कौरव प्रखर हास्य व्यंग्य गाडरवारा, सुनील समर्थ ओजस्वी कवि होशंगाबाद, मंच संचालक बृजकिशोर पटेल हास्य व्यंग्य, भगवानदास बेधड़क एवं मनोज बुधवानी कवियत्री अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सरिता सरगम सोहागपुर एवं कीर्ति वर्मा माखननगर आमंत्रित है।

error: Content is protected !!