इटारसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में सहायक कलेक्टर एवं जनपद पंचायत केसला के प्रभारी सीईओ स्वप्निल बानखेड़े की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें सेनेट्री नेपकिन के उपयोग हेतु नवाचार अंतर्गत मुस्कान योजना पर चर्चा कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में केसला ब्लाक की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य, परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे, आईसीडीएस डॉ. अभय सैनी उपस्थित थे। बीईओ श्रीमती मौर्य ने बैठक में संबोधित करते हुए 12 से 19 वर्ष की किशोरियों के लिए मुस्कान कार्यक्रम अंतर्गत सेनेट्री नेपकिन के उपयोग के विषय में जानकारी दी। सहायक कलेक्टर श्री बानखेड़े ने किशोरियों के कानून, 18 वर्ष पश्चात विवाह, स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी जानकारी, दी। इस अवसर पर समस्त सहभागियों को भविष्य में किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु ब्लाक की समस्त शालाओं, छात्रावासों में जाकर प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि ब्लाक की 6006 किशोरियों के लिए सेनेट्री नेपकिन नेपकिन 4000 एनआरएलएम द्वारा प्रथम चरण में उपलब्ध कराये जा रहे हैं।