नर्मदापुरम। श्री समर्पणश्री सोशल वेलफेयर सोसायटी (Shri SamarpanShri Social Welfare Society) द्वारा आयोजित होने वाले केसरिया गरबा महोत्सव (Kesariya Garba Mahotsav) का नि:शुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर 09 अक्टूबर दिन सोमवार से प्रारंभ हो रहा जा है।
श्री समर्पणश्री के मीडिया प्रभारी अंकित सैनी (Ankit Saini) ने बताया कि प्रशिक्षिण शिविर दोपहर 03 से शाम 06 बजे तक स्वयंवरम गार्डन (Swayamvaram Garden) चक्कर रोड में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन 20 अक्टूबर को कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा।
श्री समर्पणश्री के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि संभाग का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव केसरिया गरबा महोत्सव 22, 23, 24 अक्टूबर को स्वयंवरम गार्डन में आयोजित किया जाएगा।